Nojoto: Largest Storytelling Platform

अंत ही आरम्भ है.... जो हो चुका शुरू यंहा, खेल वो आ

अंत ही आरम्भ है....
जो हो चुका शुरू यंहा, खेल वो आरम्भ है,
हर खेल का इस जीवन में, अब अंत ही आरम्भ है ।।

जीवन जब से मिला, फ़िर मौत भी आरम्भ है,
जो खेल हमने खेला, उसका अंत ही आरम्भ है ।।

वक़्त के कपाल में, बैठा सबका काल है,
सृष्टि ने विनाश का, कर दिया हर प्रबंध है ।।

क्योंकि,अंत ही आरम्भ है......

बच सके न कोई अब सृष्टि का ये प्रबंध है,
मनुष्य जाति का अब अंत ही आरम्भ है ।।

सूर्य के प्रकाश में, अंधकार का आरम्भ है, 
सृष्टि का हो चुका, अंत ये आरम्भ है ।।

जो जो किया है सबने उसके पश्चाताप का प्रबंध है,
कलयुग के विनाश में ही
नव-युग का ये आरम्भ है।।

यंहा बस अब अंत ही आरम्भ है ।।।।

©Anmol Singh (AS)
  अंत ही आरंभ है..

#Nature #odisha #train #accident #heart #felting #News #nojoto #nojohindi

अंत ही आरंभ है.. #Nature #Odisha #Train #accident #Heart #Felting #News nojoto #nojohindi #Poetry

509 Views