मेरी अपनी मंझिल है मेरी अपनी दौड़ है।।। हा दर्द तो होता है राह में कभी कभी लगता है सपनो की इस दौड़ में खुद को ना खो दे या फिर कई रिश्ते ना पीछे छूट जाऐ फिर खुद ही खुद को समझाती हु आसमान को पाना होगा तो गिरने का डर तो छोड़ना ही होगा खुदसे आगे कुछ करना ही होगा डर तो उस पंछी को भी लगता ही होगा जो उची उड़ाने भरता हे अब मुझे भी उड़ान लेनी हे अब मुझे ना रुकना है ना ही अब बहकना है मेरी आपनी मंझिल है मेरी अपनी दौड़ है।।। #manjhil #Dreams #nojoto #nojotohindi