नाराज़ मन सिमट जाता हैं जब तेरे होठो से मैं नाराज सुनता हूँ तन सिहर जाता हैं तेरे रूठे अल्फाज सुनता हूँ डर भी जाता हैं मेरा दिल जब तेरे बदले मिज़ाज़ सुनता हूँ 😡 मन सिमट जाता हैं मेरा जब तेरे होठो से मैं नाराज सुनता हूँ गर-खता हो तो सजा देना हमे बस रूह की ख़्वाहिश जो दिल से आज सुनता हूं जीत पर हो जशन तेरे👑 तेरी हार हर एक रियाज सुनता हूँ 🎶 मन सिमट जाता हैं जब तेरे होठो से मैं नाराज सुनता हूँ देखता हूं जब मैं तुमको धड़कन की आवाज सुनता हूं थाम कर रफ़्तार दिल की 💓 छोटी बड़ी हर राज सुनता हूँ मन सिमट जाता हैं जब तेरे होठो से मैं नाराज सुनता हूँ😕 sad होता हूँअगर जो अंकित, अरजीत ,और इम्तियाज सुनता हूँ 😉 बन्द करके खुद की आंखे तेरी कहि हर बात सुनता हूँ तन सिहर जाता हैं । जब तेरे रूठे अल्फाज सुनता हूँ ।। नाराज सुनता हूँ 😐 #you#only#you #nojoto