Nojoto: Largest Storytelling Platform

चले आओ तुम्हारे बिन दियों की लौ हुई मध्य

          चले आओ
तुम्हारे बिन दियों की लौ हुई मध्यम 
चले आओ 
उमड़ती आंख में पीड़ा विरह की नम
चले आओ

छुआ था अनछुए मन के
जटिल उस प्रश्न को जब भी 
मेरी नम आंख उसका हल
तुम्ही में खोजती अब भी
अब इन आंखों में आंसू रह गए हैं कम 
चले आओ  

वो तुमसे बेरुखी रखना
रही आदत या मजबूरी 
समर्पण का विरोधी ये अहम् 
इससे जनी दूरी
मुझे डसते यही अहसास अब हरदम
चले आओ! चले आओ #इन्तजार #पछतावा #पश्चात्ताप #प्रेम #गीत
          चले आओ
तुम्हारे बिन दियों की लौ हुई मध्यम 
चले आओ 
उमड़ती आंख में पीड़ा विरह की नम
चले आओ

छुआ था अनछुए मन के
जटिल उस प्रश्न को जब भी 
मेरी नम आंख उसका हल
तुम्ही में खोजती अब भी
अब इन आंखों में आंसू रह गए हैं कम 
चले आओ  

वो तुमसे बेरुखी रखना
रही आदत या मजबूरी 
समर्पण का विरोधी ये अहम् 
इससे जनी दूरी
मुझे डसते यही अहसास अब हरदम
चले आओ! चले आओ #इन्तजार #पछतावा #पश्चात्ताप #प्रेम #गीत
kkjoshi4529

K K Joshi

New Creator