Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरी आँखों का पैमाना ये जो तेरी आँखों का पैमाना ह

तेरी आँखों का पैमाना

ये जो तेरी आँखों का पैमाना है 
दिल बस इसी का तो दीवाना है।  

होश मुझको रहता नहीं है मेरा 
सुरूर इतना मुझपर मस्ताना है। 

नज़र से तेरी ज़हर भी अमृत जैसा
लबो की ज़हर से प्यास बुझाना है।

गले लगा लीजिये तकल्लुफ न कीजिये 
तकल्लुफ को ही तो हमको भुलाना है।

ये जो तेरी आँखों का पैमाना है 
दिल बस इसी का तो दीवाना है।  
©तनहा शायर हूँ यश 












,

©Tanha Shayar hu Yash
  #Exploration #tanhashayarhu #tanhashayri #urdushayari #hindi_poetry