प्यार का एहसास ये तेरे प्यार का एहसास ही तो हैं जो एक बेपरवाह लड़की को ख्याल रखना आ गया एक तुम क्या आये ज़िन्दगी में जीवन का हर पल सुहाना हो गया तेरे आने से पहले बसंत भी पतझड़ सा लगता आज ऋतुराज का बेवक़्त आना हो गया जो बेबाक़ सी फिरा करती थी उसे तुम्हे देख शर्माना आ गया मुद्दतों बाद मुस्कुराहटें अपनी अच्छी लगी लगता हैं अपना सारा ज़माना हो गया मानो दरवाजे पे दस्तक देते त्यौहार सारे हर घड़ी प्रीत का उत्सव मनानां हो गया #love#truelove#pyarkaehsas#december#day14