आज जिन्हें अपना समझते हो कल पराये भी होंगे आज जैसे दिन हैं मेरे जाने के बाद न होंगे खुशी तो होगी पर हाथों में तेरे, मेरे हाँथ न होंगे रास्ते तो होंगे पर कदमो को सही जगह मोड़ने वाले न होंगे हम न होंगे तो टोकने वाले न होंगे तुम्हे गलत काम पर रोकने वाले न होंगे जिंदगी भर साथ न दे पाऊंगा पछतावा है पर ये छलावे भी जिदगी भर साथ न देंगे तुम सोचती हो ये साथ हैं तुम्हारे माना होंगे पर मेरे जैसा साथ न देंगे। माना आज हमारी कोई इज्जत नहीं कल ये लोग तो होंगे पर इज़्ज़त न देंगे ये कोई बद्दुआ नही है सत्यता है हमने चाहा है जान से ज्यादा भला हम क्यों बददुआ देंगे। #humjaisenahonge #nojoto #nojotohindi #love