सुप्रभात 💐🙏🕉 💐💐💐💐💐💐 दिग्दर्शन का ज्ञान उसी को मन चक्षु जिसके खुले हुए । हृदय वाणी में मिठास उन्हीं के जो संस्कार संस्कृति में पले हुए । 🌷🌷🌷🌷🌷🌷 ज्ञान उन्हीं से मिलता जग में जो विनम्र भाव में ढले हुए । सौहार्द का परिचय उन्हीं का जो प्रेम प्रेरणा से पले हुए । 🌺🌺🌺🌺🌺🌺 हर मौसम मधुमास-सा महकता जिनके चेहरे कंवल-सा खिले हुए । पवन भी सुनाती गीत सुहावने जिनके मन हृदय सबसे मिले हुए । 🌳🌳🌳🌳🌳🌳 उन्हें पढ़ाएं पाठ सद्भाव का जो ईर्ष्या- द्वैष से हैं भरे हुए । उन्हें दया परोपकार सिखाएं जिनके मन कटुता से सटे हुए । 🌹🌹🌹🌹🌹🌹 हे जग के प्रकाश के स्वामी ! प्रेम सौहार्द की सन्मति देना । बने उज्जवल हम सबका जीवन हमको ज्ञान ध्यान का वर देना । ☀️ ☀☀☀☀☀ १४/०६/२०१९ 🌷👰💓💝 ...✍ कमल शर्मा'बेधड़क' सुप्रभात 💐🙏🕉 💐💐💐💐💐💐 दिग्दर्शन का ज्ञान उसी को मन चक्षु जिसके खुले हुए । हृदय वाणी में मिठास उन्हीं के जो संस्कार संस्कृति में पले हुए । 🌷🌷🌷🌷🌷🌷 ज्ञान उन्हीं से मिलता जग में