हो भाव गहन तो समझो जैसे सबकुछ गए भूल हो मुस्कान चेहरे पर आपके तो लगे सुंदर फूल दिखे तकलीफ लगे जैसे हमसे हो गई कोई भूल चेहरा शांत हो तो लगे जैसे आप ही विश्व समूल है प्रार्थना ईश्वर से रहो हमेशा शीतल जैसे कूल। #कूल का अर्थ झील/समुद्र का किनारा #mait #pragya #October