Nojoto: Largest Storytelling Platform

मन में था जब तूफान उठा , खुद से मैंने सवाल किया ।

मन में था जब तूफान उठा ,
खुद से मैंने सवाल किया ।
 झोला उठा, फिर तेरी नगरी को में चल दिया ,
भोले तुझपे ही तो था मेरा विश्वास टिका , 
तूने भी थामकर मेरी उंगली,
 मुझको और तराश दिया।

©Ujjwal Kaintura
  कुछ यूं भोले तू मेरे साथ है।
मेरे हर सवाल का तू ही जवाब है।


#kinaara #Bholenath #toofan #Self #self_love #selfassessment #alone #metime

कुछ यूं भोले तू मेरे साथ है। मेरे हर सवाल का तू ही जवाब है। #kinaara #Bholenath #toofan #Self #self_love #selfassessment #alone #metime #शायरी

36 Views