Nojoto: Largest Storytelling Platform

जलमग्न हो रही धरती एकान्त में सो रहे इश्वर। दोष द

जलमग्न हो रही धरती
एकान्त में सो रहे इश्वर।

दोष दें हम किसे, कसूर है किसकी
आम जनता ही मरते, नेता हैं नश्र्वर।

कोई प्रेमी जनों के विछोह में रोते
कोई भूख से तड़पते, क्यूं कोई सुनने नही आते उनके स्वर।

मिडिया में तो लगीं है भैया सितारों की फ़िक्री
झेल रहे आपदा गरीब ही क्यूं बे़स्वर।

नेता तो कहते हथिया चल रहा अभी तो और बरसेगी
डूबेगा क़स्बा, लेने आएंगे जायज़ा और देखेंगे बस मौत का मंजर।

जायजा लेना है तो आपदे़ में उतरो,
घिरनीदार विमान से क्या देखते हो महेश्वर।

माना ना रोक सकते कोई इस भिष्म़ आपदा को
बस दो वक्त की रोटी और साफ़ पानी तो दिलाओ, बस इतना सा दें दो वर। #flood
#pray_for_bihar
जलमग्न हो रही धरती
एकान्त में सो रहे इश्वर।

दोष दें हम किसे, कसूर है किसकी
आम जनता ही मरते, नेता हैं नश्र्वर।

कोई प्रेमी जनों के विछोह में रोते
कोई भूख से तड़पते, क्यूं कोई सुनने नही आते उनके स्वर।

मिडिया में तो लगीं है भैया सितारों की फ़िक्री
झेल रहे आपदा गरीब ही क्यूं बे़स्वर।

नेता तो कहते हथिया चल रहा अभी तो और बरसेगी
डूबेगा क़स्बा, लेने आएंगे जायज़ा और देखेंगे बस मौत का मंजर।

जायजा लेना है तो आपदे़ में उतरो,
घिरनीदार विमान से क्या देखते हो महेश्वर।

माना ना रोक सकते कोई इस भिष्म़ आपदा को
बस दो वक्त की रोटी और साफ़ पानी तो दिलाओ, बस इतना सा दें दो वर। #flood
#pray_for_bihar
simran1sim7177

simran1_sim

New Creator