"भुला दो हमें"
बुरे है हम, तो सज़ा दो हमें;
दिल जला है तुम्हारा, तो बेशक जला दो हमें।
बशर्ते शक न करना मोहब्बत पे मेरे;
चाहे उम्र भर के लिये भुला दो हमें।
रुलाया अगर तुमको, तो रुला दो हमें;
झूठे किये हो तुमने कोई वादे, तो बता दो हमें।
हम इन्ही के सहारे गुजारेंगे पूरी ज़िंदगी अब; #feelings#dipalishaw#KingAmarMusic#भुला_दो_मुझे