Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैंने लोगो को बदलते देखा है, दिन महीनों को साल होत

मैंने लोगो को बदलते देखा है,
दिन महीनों को साल होते देखा है, 

मुस्कान को दोस्ती में होते देखा है,
मैंने दोस्ती को अनदेखा होते देखा है, 

रिश्तों को हर वक़्त बदलते देखा है,
मैंने अपनों को पराया होते देखा है, 

जो कहते थे तुम मेरे लिए ख़ास हो,
मैंने उन्हें ख़ास से आम होते देखा है, 

ख़ुशी को मायूसी में बदलते देखा है,
ख़ामोशी को सन्नाटे में बदलता देखा है, 

जिनके साथ लम्हें सजाया करते थे,
मैंने उन्हें ही  क़िस्सों में ढलते देखा है, 

क़िस्सों के किरदारों को मरते देखा है,
मैंने डायरियों को ये बोलते देखा है, 

भावनाओं को पत्थर होते देखा है,
मैंने हर रोज़ 'कुमार' को मरते देखा है,
                                   — Kumar✍️

©Kumar #वक़्त_बदलते_देखा_है #nojotowriters #KumarSonu  Amita Tiwari roli yadav Hiyan Chopda 😌Dil_ke_Alfaz😌💔😔 Shubhro K #अंकित_सारस्वत  sheetal pandya मेरे शब्द Sheetal Buriya आशुतोष यादव ..SShikha.. Darshan राaj...✍️
मैंने लोगो को बदलते देखा है,
दिन महीनों को साल होते देखा है, 

मुस्कान को दोस्ती में होते देखा है,
मैंने दोस्ती को अनदेखा होते देखा है, 

रिश्तों को हर वक़्त बदलते देखा है,
मैंने अपनों को पराया होते देखा है, 

जो कहते थे तुम मेरे लिए ख़ास हो,
मैंने उन्हें ख़ास से आम होते देखा है, 

ख़ुशी को मायूसी में बदलते देखा है,
ख़ामोशी को सन्नाटे में बदलता देखा है, 

जिनके साथ लम्हें सजाया करते थे,
मैंने उन्हें ही  क़िस्सों में ढलते देखा है, 

क़िस्सों के किरदारों को मरते देखा है,
मैंने डायरियों को ये बोलते देखा है, 

भावनाओं को पत्थर होते देखा है,
मैंने हर रोज़ 'कुमार' को मरते देखा है,
                                   — Kumar✍️

©Kumar #वक़्त_बदलते_देखा_है #nojotowriters #KumarSonu  Amita Tiwari roli yadav Hiyan Chopda 😌Dil_ke_Alfaz😌💔😔 Shubhro K #अंकित_सारस्वत  sheetal pandya मेरे शब्द Sheetal Buriya आशुतोष यादव ..SShikha.. Darshan राaj...✍️