Nojoto: Largest Storytelling Platform

और गेंद जैसा कुछ लुढ़ककर मेरे पैर के पास आया,मैं ए

और गेंद जैसा कुछ लुढ़ककर मेरे पैर के पास आया,मैं एकदम से डर कर कप उठा ओर पैर हवा में उछालता हुआ पास रखी कुर्सी पर चढ़ गया
धीरे धीरे गेंद चाप चाप खड़ खड़ करती हुई ढहरी,मैने हिम्मत करके एक पेंसिल उठाकर उसे हिलाया तभी जोरदार फनफनाहट के साथ वह गेंद उधड़ने लगी मैं तो सच में जैसे पैर भी सर पर रखकर भागा क्युकी फर्श पर वह भयंकर उत्पात मचा हुआ था जिसका सामना मैं नहीं कर सकता था।
मैने बाहर जाकर खिड़की से झांका तो देखा वह एक अजीब सा सांप था जिसकी ऊपरी सतह लकड़ी की थी और फैन के पास छिपकली जैसे चार पैर मेरे तो रोंगटे खड़े हो गए,मैं देखकर डर से पानी पानी हो ही रहा था की मेरी नजर उसकी आंखो से जा टकराई और वह भयानक आवाज से चरपराता हुआ शीशा तोडकर मेरी ओर बढ़ा और आकर मुझसे लिपट गया मैं जोर से चिका और अचानक मेरी नीद खुल गई
मैं तुंरत बिस्तर से उठकर बाथरूम की ओर दौड़ा और पानी की रोटी बंद के फिर हल्का हुआ। आह सारा पानी बह गया अभी जाग रहा होता तो
मैं

©दीपेश
  #ड्रीम