तबस्सुम ने तुम्हारी जो, हम पर किया है ये जादू........ बात दिल में ही रहने दूं, या फ़िर सबको बता दूं.......... ये दिल तुम्हें देखकर ही, सीखा है हुनर धड़कने का...... गर तुम दो इजाज़त तो, ये धड़कन तुम्हें भी सुना दूं..... ©Poet Maddy तबस्सुम ने तुम्हारी जो, हम पर किया है ये जादू........ #Smile#Magic#Matter#Heart#Learn#Skill#Beating#Permission#Hear..........