बिगड़ सा गया था मैं तेरे यूं चले जाने के बाद तन्हा सा हों गया था मैं तेरा किसी और का हो जाने के बाद काफ़ी जद्दोजहद के बाद थोड़ा खुद को संभाला है इश्क की किताब को बक्से में बंद कर जमीन के अंदर दफना डाला है एक आखिरी मिन्नत है मेरी तुझसे इश्क रहा हो तुझे कभी मुझसे लौट के ना आना मेरी इस जिंदगी में कभी तुझको मैंने जेहन से मिटा डाला है ©Vibhaw Mishra #SAD #लौटआओ