Nojoto: Largest Storytelling Platform

#hindisahitya#hindikavita#shayari कुछ तो लोग कहेंग

#hindisahitya#hindikavita#shayari
कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना। 
तुम बन कर बहती धार बहो धारा का काम है बहना।। 
मत देखो इधर उधर या आगे पीछे उपर नीचे। 
जहां मंजिल के मिलते निशान वो राह सदा चलते रहना।। 
आशाओं का दीप जला दिल में विश्वास की नींव रखो। 
हो सही सोच और सही लक्ष्य तुम लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुकना।।  
          आशुतोष अमन🙏🙏
         ____________&&&&&

©Aashutosh Aman.
  #kuchtologkahenge