मुकद्दर पे छोड़ो, मंजिल मिलना, ना मिलना गलत बात है यारा, कोशिश भी ना करना हथेली पे मत ढूँढ किस्मत के सितारे जा री हिम्मत, आदतन!! जुनून के अलाव पे जरा मेहनत की चाय चढ़ादे, कि वादों से नहीं इरादों से तौल चीनी कड़वी बातों से और चायपत्ती ख्वाब के स्वादों से तौल दूध तौल अंदर के उफानानुसार समयानुसार पानी की गवाही तौल कभी कम, कभी ज्यादा, तो कभी मध्धम, जैसे ताव को तौल रहे वैसे हीं यारा खुद को तौल..