Healthy skin tips #Dietitionpreeti लेमन जूस- लेमन जूस में मौजूद सिट्रिक एसिड में नैचुरल एंस्ट्रीजेंट होता है जो कि डेड स्किन को हटा देता है। ये ब्लॉक पोर्स को अनब्लॉक करने के लिए बेहतर रेमेडी है। विटामिन सी से भरपूर नींबू का रस स्किन हेल्थ को इंप्रूव करता है। सबसे पहले अपने चेहरे को नैचुरल क्लींजर से साफ करें। एक चम्मच नींबू का रस एक बाउल में निकालें। इस रस में कॉटन बॉल भिगोइए और मुंहासों पर धीरे-धीरे लगाइए। इसे 10 मिनट तक सूखने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। ग्रीन टी-