वीरों की हुई है सदा विजय उनका नाम हमेशा रहे अजय हिमालय सा साहस उनका सर जो किसी के आगे न झुका मातृभूमि के लिए किया सब अर्पण ऐसे वीरों को बार बार नमन। कारगिल #विजयदिवस के उपलक्ष्य में आइए, अपने वीर सपूतों को याद करते हैं। भारतीय सेना के पराक्रम का इतिहास यूँ तो बहुत विस्तृत है किंतु कारगिल विजय का अपना ही महत्व है। नमन है शहीदों को। नमन है जियालों को। #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi