#_बेबसी और बेक़सी का भी किस्सा अजीब है ~ कोई बासी होने पर रोटी नहीं खाता और किसी को बासी होने तक रोटी नहीं मिलती...!!😢😢 ना जाने यह गरीब बच्चों ने क्या गुनाह किया हैं कि खुदा इनको कई-कई दिनों तक रोटी तक नसीब नहीं करता😭😭😭 भगवान जी और खुदा कम से कम इन बच्चों को तो 2 वक़्त का रोटी तो नसीब करा दिया करो माँ कहती हैं सब आपके हाथों में हैं आपके मर्ज़ी के बिना पता तक नहीं हिलता तो इन बच्चों को बुखा मत रखा करो🙏🙏🙏🙏🙏🙏 #भूखा #बच्चा #रोटी #गरीबी #गरीब_का_दर्द