है कोशिश मेरी हमेशा तुम्हे मनाने की शाजीश तेरी हमेशा मुझे सुनाने की.. है चाहत मेरी इतनी तेरे पास आने की रंजिश तेरी इतनी मुझसे दूर जाने की... है जूठ सच की बाते.. हम दिन रात समझाते तेरी हर एक बेवफाई.. इस कदर दूरियां बढ़ाते.. है कोशिश मेरी इतनी तुझे समझाने की कर ले अपनी चाहत पूरी मुझे रुलाने की.. है करते रहेंगे सिकवा अपने रात जवानी की क्यों कोशिश हुई थी उस दिन मिलने आने की.. है मुसाफिर हम अपने नई जिंदगानी की तुझसे अच्छा प्यार मिलेगा मुझे ये बात सुनानी थी।। © कव्यप्रिंस #alonesoul #bepositve #future #loveall #Nojoto #Life #me #Moment #livelife #kingtype