Nojoto: Largest Storytelling Platform

शब-ओ-सहर याद तिरी सताए जा रही है, तिरी ख़ामोशी अब म

शब-ओ-सहर याद तिरी सताए जा रही है,
तिरी ख़ामोशी अब मुझें भी खाए जा रही है, 

गुफ़्तगू जो होती थी मुर्शीद मिरी उस से,
नीम-शब के किस्से वो मिरे खाए जा रही है, 

काँटा बनकर आँखों में चुभता रहा रातभर,
दरिया आँखों का अपना वो बहाय जा रही है, 

हयात-ए-क़िरदार मिरा वो अब रहा नहीं,
अब लफ्ज़ों में जिक्र मिरा वो खाए जा रही है, 

कैसे करें हल तिरी परेशानियों का कुमार,
जेहन को बस बात ये दिन-रात खाए जा रहीं है,

©Kumar #Hopeless #nojotowriters #Nojotoindia  gokul Amita Tiwari roli yadav Praveen Jain "पल्लव" Monika rathee  sheetal pandya मेरे शब्द Sheetal Buriya indu singh indira 🤗dnyaneshwari gulewad🤗 #कवि_राहुल_पाल
शब-ओ-सहर याद तिरी सताए जा रही है,
तिरी ख़ामोशी अब मुझें भी खाए जा रही है, 

गुफ़्तगू जो होती थी मुर्शीद मिरी उस से,
नीम-शब के किस्से वो मिरे खाए जा रही है, 

काँटा बनकर आँखों में चुभता रहा रातभर,
दरिया आँखों का अपना वो बहाय जा रही है, 

हयात-ए-क़िरदार मिरा वो अब रहा नहीं,
अब लफ्ज़ों में जिक्र मिरा वो खाए जा रही है, 

कैसे करें हल तिरी परेशानियों का कुमार,
जेहन को बस बात ये दिन-रात खाए जा रहीं है,

©Kumar #Hopeless #nojotowriters #Nojotoindia  gokul Amita Tiwari roli yadav Praveen Jain "पल्लव" Monika rathee  sheetal pandya मेरे शब्द Sheetal Buriya indu singh indira 🤗dnyaneshwari gulewad🤗 #कवि_राहुल_पाल