Nojoto: Largest Storytelling Platform

मिलकर बनाया था जो आशियाना हमने क्यों तोड़ गए तुम उ

मिलकर बनाया था जो आशियाना हमने
क्यों तोड़ गए तुम उसे अकेले
वक्त की दरिया में लाकर
क्यों छोड़ गए तुम मुझे अकेले
दिशाविहीन सी वक्त की धारा
कैसे ढूंढू मैं किनारा
अपलक सी मेरी आंखे
दूंढे बस एक तिनके का सहारा
सपनों की मंजिल दिखलाकर
ख्वाबों की दुनिया में लाकर
अरमानों के शीश महल में
क्यों छोड़ गए तुम मुझे अकेले
क्यों छोड़ गए तुम मुझे अकेले।।

©SUMIT CHOUHAN
  #alone #sad #moodof #sahyri #love #Hate