हां, प्यार अंधा होता है, क्योंकि इसे जात पात, उंच नीच,अमीरी गरीबी, बड़ा छोटा या काला सफेद का भेद नहीं पता होता। ईश्वर,अल्लाह, जीजस से प्यार करो तो, प्यार भक्ति मे बदल जाता है। एक मां के वात्सल्य के सामने हर शासन, धुंधला पड़ जाता है। उमंग से भरे दो जवां दिलो को दुनिया की, सैकड़ों बनाई गई रस्मे नहीं दिखती। और जो कभी अपने आप से प्यार हो जाए तो, दुनिया का कोई मोह माया या छलावा नहीं दिखता। ।।शुक्रिया।। ***बीना*** (04/01/2021) **************** ©Beena Tanti #BlindLove #अंधाप्यार