ये कैसा कहर तूने है ढहाया कोरोना । जीवन हमारा है डगमगाया कोरोना । बंद हो गये स्कूल कॉलेज और दफ़्तर, चार-दिवारी में हमें कैद कराया कोरोना। डरने लगा इंसान ही इंसान से, ये कैसा खौफ तूने है फैलाया। घुटता है दम लगाकर मास्क मुँह पर, क्यों ये जहर हवा में मिलाया कोरोना। रहना होगा अब हमें इससे ज़रा! सावधान, जल्दी कहेंगे, देखो कैसे भगाया कोरोना। मगर किया है तूने एक काम कमाल का, हैंड-शेक छोड़, नमस्ते याद दिलाया कोरोना।। STAY SAFE | STAY HOME | SAVE LIFE डरो नहीं! करो! जैसे हमारे माननीय प्रधानमंत्री, केंद्रीय सरकार, राजकीय सरकार, प्रसाशन, डॉक्टर, पुलिस, समाज सेवक, दानदाता बिना डरे देश की हमारी सेवा में लगे है। उसी तरह हमे भी घर पर रहना है बिना घबराये हुए। इस महामारी से देश पर आये संकट में जो भी व्यक्ति जन किसी भी प्रकार से सेवा(तन मन धन) कर रहे है उन्हें मेरी ओर से बहुत बहुत धन्यवाद। और जो अभी भी बाहर ही घूम रहे है उनसे करबद्ध निवेदन है कृपया घर मे ही रहे। सुरक्षित रहें! और इस नेक कार्य मे अपना विशेष योगदान दें। ये समय है निकल जायेगा, आप मैं और हम सब मिलकर ये जंग जीत ही लेंगे। जय भारत ! #yqbaba #guruwanshu #yqdidi #covid19 #indiafightscorona #ग़लतफ़हमी #कोरोना_वायरस #जनताकर्फ्यू