प्रिय, प्रेम पत्र उन शिलालेखों की भाँति है जो दूसरी सभ्यता तक भी , प्रेम का संदेश देने के लिए अजर-अमर रहेंगें। कहीं मिट्टी में दबे हुए, कहीं पीले पन्नों पर जो भी उसे प्राप्त करेगा वह आत्मसात कर पाएगा प्रेम की पवित्रता को। प्रिय, प्रेम पत्र मौन संदेश है सभ्यता के! प्रेम पत्र बिखेंरेगें प्रेम की खुशबू ! #अनाम #अनाम_ख़्याल #अनाम_प्रेम #प्रेम_पत्र