मै घर बनाए बैठी हूं उसमे तुम्हे बनाए बैठी हूं तैयार है सारी काग़ज़ पत्री उसपर नाम लिखाए बैठी हूं तुम आना जल्दी काम से मै चाय बनाए बैठी हूं तुम कहना सारी बातें मुझको रवि को चांद बनाए बैठी हूं तुम मारो ना घंटी दरवाजे की मै कान लगाए बैठी हूं आज देर हो गई है तुमको मै संसार जगाए बैठी हूं तुम चल आओ ना मुझ तक भी मै तुम्हे मुस्तकबिल बनाए बैठी हूं। situation teller #nojoto.com #shubhamtyagiquotes #situationteller #nojotopoem #nojototrending #nojotowaiting #wife #curiousquotes