हम दोनों का मिलना जैसे कल की ही बात थी, सदियों ना मिले थे हम बस दो पल की मुलाकात थी, जिंदगी में सब अच्छा लगता था जब तुम साथ थी, जबसे छोड़ कर गई हो सब विरान सा लगता है, जिंदगी में हासिल हर मुकाम अब आख़री अंजाम सा लगता है।। -rj_rohit #waiting #rj_series #writing_skills