उसको ढूंढा नहीं मैंने उसके जाने के बाद खो गया कहीं बेगानी गलियों में उसने दूर किया मुझे खुद से वजह नहीं पता मुझे बस दूर है मुझसे । तलाश करूंगा कभी उसकी उन बेगानी गलियों में खाली हाथ लौटा कभी तो कह दूंगा इस जहां से हा, मेरा इश्क एक तरफा , मेरा प्यार एक तरफा ।। ©Manas pathak #Shayar #love❤ #onesidedlove #lofequotes #LOFY_SLOWED_REVERB #Pinnacle