ऐ चाँद,, तूँ कभी चौठ कभी ईद पर निकलते हो तूँ कहाँ कभी इंसानों में भेद -भाव करते हो ....।। फ़िर हम मानव सच से अनभिज्ञ क्यों नजर आते है धर्म ,महज़बों में सिमट कर क्यों रह जाते है ?? चौठ - गणेश चतुर्थी को बहुत जगह चौठ भी कहाँ जाता है और चाँद का पूजा किया है #रमज़ान_कोराकाग़ज़ #रमज़ान #इंसान