आज मैं कोई कहानी-कविता लेकर नहीं आया हूं, कुछ अपने बारे में आपको बताने आया हूं । सुमित मानधना 'गौरव' मेरा नाम है, व्यवसाय करना ही मेरा काम है। राजस्थान की मिट्टी में मैंने जन्म लिया है, गुजरात की भूमि ने मेरा पालन किया है । जोधपुर मेरी जन्मभूमि है, सूरत मेरी कर्म भूमि है। लेखक और कवि नहीं हूं मैं बाय प्रोफेशन, शायरी , कहानी कविता लिखना है मेरा पैशन! पैरोडी सोंग्स भी मैं खूब बनाता हूं , स्टैंड अप कॉमेडी करके हंसाता हूं । कहानी और सुविचार लिखना मेरे जीवन का अभिन्न अंग है, यौर कोट, प्रतिलिपि, नोजोटो यह हरदम रहते मेरे संग है। यही मेरा परिचय है यही मेरी पहचान है हिंद का मैं बेटा हूं हिंदी मेरी शान है। ©Kavi Sumit Mandhana 'Gaurav ' #Myintroduction #mylife #मेरापरिचय # #celebration