मिलता नहीं मुझे मेरा मुरादे दिल लेकिन मेरी सांसों से वो ज़ुदा भी नहीं है उसने पढ़ा है जो मेरी आंखों में ज़र्फ़ है उसने सुना है जो मैंने कभी कहा भी नहीं है आंखों में उसके रोशन है झिलमिल सी ज़िंदगी उसकी हमकद कोई हस्ती दो जहां में नहीं है #toyou #yqmoon #yqlove #yqcompanionship #yqadventure #yqwonders #yqbeingwith