घबरा ना ऐ-दोस्त ये मुश्किलों का दौर जल्द ही खत्म हो जायेंगा, फिरसे होगी रहमत की बारिश और देश परवान चढता जायेगा, फिरसे खिलेंगे ऐकता के फूल, उसकी खुशबू से देश महकता जायेगा, फिरसे होगी खुशी की ईद और दिवाली कि रोशनी से अंधेरा खत्म होता जायेगा, खत्म होगी ये नाकाम राजनीति और अटल जैसा नेता निकलकर आयेगा खत्म होगा ये सियासत का दौर और हिन्दू मुसलमान फिर एक साथ खडा हो जायेगा, खत्म हो जायेंगे सारे मसले देश के और तिरंगा फिरसे शान से लहरायेगा।। ✍️अब्दुल मोईद #wordsmatter