वो पहला मोबाइल पूरे घर का दुलारा मोबाइल घर मे, सबके पास नही था मोबाइल सिर्फ पापा के पास ही था । रिंगटोन बदलने की ख़ुशी नई रिंगटोन सुनने की ख़ुशी कॉलरट्यून लगवाने का जुनून दोस्तों में रुआब दिखाने का जुनून। मोबाइल घर मे एक ही तो होता था सच तो यह है, कि मोबाइल पापा के पास ही होता था ।।