चंद लफ्ज़ो से प्यार का इज़हार मत करो हमें.. चंद लफ्ज़ो से.. अपनी.. मोहब्बत का एहसास भी मत कराओ.. हमें.. हमें.. तुम.. बस.. हमारे हाथ पकड़ कर.. अपने दिल पर रखकर.. बस ये कह दो हमें.. तुम यही तो रहती हो.. और क्या बता दूं तुम्हें..? #yqbaba #yqdidi #yqthoughtsoflife #evngthought #lalithasai प्यार का इजहार करना.. इतना भी मुश्किल नहीं है.. जितना लोग सोचते हैं.. बस प्यार को.. सही तरीके से.. बयां करना बहुत जरूरी होता है.