चेहरे पे हंसी,अंदर एक शोर है हां ये वक़्त तुम्हारा,तुम्हारा ही दौर है जब आएगी मेरी बारी खुल के हसुंगा तेरे जज्बात के एक एक पर्दे खुद खोलूंगा अब ये वक़्त और दौर दोनों मेरे है तेरे जैसे चाहने वाले अब बहुतेरे है प्यार की जमीं पे बड़ी बड़ी मकां बनाने वाले थोड़ा संभल जा क्योंकि मिट्टी के अंदर कचाई है अब वफा दिखाने की कोशिश ना कर ए बेवफा क्योंकि तेरी वफा में भी तेरी बेवफाई की परछाई है। Sagar Aryan #sagarshayari #sagarstyle #bihar #bihari