तर्क की कसौटी पर कसना तुम। सौ रोगों की दवा एक ही हँसना तुम। मन की बातों पर मत जाना भूल से भी! तकली में एहसास कभी मत रखना तुम। कह देते ग़र कह सकते तो मैंने कितना प्यार किया है? तुमने कितना प्यार किया है? पूछ रहे एक दूजे को जब! शब्दों की इस नाप तोल में चाहत को मत रखना तुम।— % & ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_401 👉 कसौटी पर कसना मुहावरे का अर्थ - परखना ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ लिखने के बाद यहाँ Done काॅमेंट करें।