भाई हर छोटी बात पर लड़ता है हर रोज बहुत परेशान करता है लेकिन जब कोई काम करवाना हो तो बड़े प्यार से बात करता है मेरी प्यारी बहना बोल–बोलकर सारा काम निकलवा लेता है लेकिन एक बात और भी है भाई मुझसे बहुत प्यार करता है कभी जरूरत हो उसकी तो मेरा पूरा साथ निभाता है कभी कभी तो मां की डांट से भी बचाता है जताता नहीं है कभी प्यार दिखाता नहीं है मेरा भाई मुझसे बहुत प्यार करता है। ©Reeju Kamboj मेरा भाई मुझसे बहुत प्यार करता है ........ #Nojoto #nojoto2021 #nojotohindi #meri_kalam_se #loveforbrother #brotherhood #brothersday