तेरे सीने से लगकर न भय कोई सताता है आँचल में ले लेती मुझको स्वर्ग मुझे मिल जाता है जब रोता माँ झट आती है चूम मुझे लोरी गाती है मुझसे क्या क्या बातें करती समझ न मुझको आता है तेरे सीने से लगकर बस स्वर्ग मुझे मिल जाता है। dedicated to all mothers.