काँटों की तरह चुभ जाता हैं इश्क़ कहती हैं दुनियाँ इसमें बड़ा हैं रिस्क सच तो ये हैं ये हैं हसीं अहसास मग़र सर्दी बुखार के मरीज छिके तो लगाते विक्स खेल वो हैं जिस के अंजाम से अनजान हो वो खेल क्या देखें जो पहले से हो फिक्स इश्क़ दिमाग़ का खेल नहीं मेरे हुजूऱ एहसासों की कहानी ज़ज्बातों की माला हैं इश्क़ जो स्क्रिप्ट पहले से लिखी हो वो इश्क़ नहीं तुमनें "दीप" के साथ किया क्या था वो इश्क़ ©Deep Bawara yq मुर्दाबाद #yqdidi #restzone #कोराकाग़ज़ #aestheticthoughts #सृष्टि_गौतम #nojotoapp