जिसे दुनिया की जंजीरे कभी रोक नही सकती, जिसे स्मृतिया कभी विस्मृत नहीं कर सकती , जिसे भावनाएं कभी बांध नही सकती , जो परंपराओं को भी कभी लांघ सकता है ,जिसकी गहराई समंदर कभी माप नही सकता ,जिसके प्रवाह को वायु कभी पा नही सकती ,जिसके अंकुरण को कोई दबा ना सकता हो,जिसकी ज्योति सदैव प्रज्वलित हो, जो माधुर्य की अनुभूतियों से भरा हो ,,इसकी सर्जना ही दिव्य प्रेम होता है !! @samariya16 #दिव्य प्रेम