Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या मैं सुरक्षित हु ? ये सवाल उठ रहा जहन म

       क्या मैं सुरक्षित हु ?
ये सवाल उठ रहा जहन में बार बार
उन दरिंदो का शिकार हो रही हु में हर बार,

न जाने कौनसी भेस में आयेगा वो
न जाने मेरे जिस्म के साथ क्या करेगा वो,

डर लग रहा है मुझे जमाने से, क्या पता 
किसकी नियत बदल जाये मेरी चुनरी सरकने से,

कही मेरी भी जिंदगी बरबाद न हो जाये
डरती हु मैं, कही उसकी नजर मुझ पर ना पड़ जाये,

पूछ रही हु मैं सवाल,, क्या सुरक्षित हु मैं ??
क्या कभी खुलके जी सकती हूं मैं ???



 #क्या #सुरक्षित_नहीं_बेटियां #yqdidi #आपकी_सहेली #हाथरसकीबेटी
जो #हाथरस  में हुआ वो बेहद ही शर्मनाक है,,
       क्या मैं सुरक्षित हु ?
ये सवाल उठ रहा जहन में बार बार
उन दरिंदो का शिकार हो रही हु में हर बार,

न जाने कौनसी भेस में आयेगा वो
न जाने मेरे जिस्म के साथ क्या करेगा वो,

डर लग रहा है मुझे जमाने से, क्या पता 
किसकी नियत बदल जाये मेरी चुनरी सरकने से,

कही मेरी भी जिंदगी बरबाद न हो जाये
डरती हु मैं, कही उसकी नजर मुझ पर ना पड़ जाये,

पूछ रही हु मैं सवाल,, क्या सुरक्षित हु मैं ??
क्या कभी खुलके जी सकती हूं मैं ???



 #क्या #सुरक्षित_नहीं_बेटियां #yqdidi #आपकी_सहेली #हाथरसकीबेटी
जो #हाथरस  में हुआ वो बेहद ही शर्मनाक है,,
poojashyammore5208

pooja d

New Creator