Nojoto: Largest Storytelling Platform

बहुत उलझन सी मेरी जिंदगी है, यह शायद उलझा ही मेरा

बहुत उलझन सी मेरी जिंदगी है,
यह शायद उलझा ही मेरा नसीब है।

मन बहुत परेशान सा रहता है,
पर लोगों को लगता है सब सही है।

मैं चाहती हु कोई तो हो जो समझे मुझे,
पर कोई मुझे समझें इतनी अच्छी कहां मेरी तकदीर है।

अकेले रहना ही पसंद है मुझे 
या शायद अकेलापन ही मेरी जिंदगी है।

बहुत उलझी सी है मेरी जिंदगी,
कोई इसे सुलझा दे ऐसी कहां मेरी नसीब है।
prajapati_sonu.....✍🏻

©Prajapati Sonu
  #kinaara बहुत उलझन सी मेरी जिंदगी है,
#naruto #anime #narutoshippuden #manga #sasuke #onepiece #otaku #boruto #Animal

#kinaara बहुत उलझन सी मेरी जिंदगी है, #Naruto #Anime #narutoshippuden #manga #Sasuke #onepiece #otaku #boruto #Animal #शायरी

45 Views