कोई हंस रहा है कोई रो रहा है .. कोरोना विश्वव्यापी में सब कुछ हो रहा है किसी की नींद उडी है तो कोई चैन से सो रहा है कइयौ के पास रहने को घर नहीं तो कोई चार दीवारों से परेशान हो रहा है कोई जागता है कोई सो रहा है कहीं नाउम्मीदी ने बिजली गिराई तो कोई बीज उम्मीद के बो रहा है कारोबारी तनाव में है, प्रकृति खुश हो रहा है जिन नदियों के रंग बदले बदले थे वह फिर से नीला हो रहा है हमेशा काम से व्यस्त रेहने वाले माँ के लाडले पहले जैसे उनकी गोद में फिर से सो रहा है कोई हंस रहा है कोई रो रहा है कोरोना विश्वव्यापी में सब कुछ हो रहा है #drjyotishwrites #coronapandemic #mothersdayspecial #koirorahahai 💝Open for Collab 💝 कोई हंस रहा है कोई रो रहा है .. कोरोना विश्वव्यापी में सब कुछ हो रहा है कारोबारी तनाव में है,प्रकृति खुश हो रहा है