Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे दीदार से ही दिन की शुरूआत हो तेरे दीदार से ही

तेरे दीदार से ही दिन की शुरूआत हो
तेरे दीदार से ही शाम रात हो

हाथों में हाथ लिए चलें हम
ऐसी भी अपनी कोई मुलाकात हो

मेरे होने पर तुझे गर्व हो
महज़ इतनी मेरी औकात हो

हर रैन बीते बस ख़ुशी ख़ुशी
हर दिन ऐसी ही बस बात हो

भारत संग रहे तू जीते जी
तेरे जाने से ही जीवन समाप्त हो #PyaarYaar #PoetInMe #ShayarInMe #KaviBhitar
तेरे दीदार से ही दिन की शुरूआत हो
तेरे दीदार से ही शाम रात हो

हाथों में हाथ लिए चलें हम
ऐसी भी अपनी कोई मुलाकात हो

मेरे होने पर तुझे गर्व हो
महज़ इतनी मेरी औकात हो

हर रैन बीते बस ख़ुशी ख़ुशी
हर दिन ऐसी ही बस बात हो

भारत संग रहे तू जीते जी
तेरे जाने से ही जीवन समाप्त हो #PyaarYaar #PoetInMe #ShayarInMe #KaviBhitar