जब कभी तड़पता है दिल उसे मनाने को .. पास जा कर उसे फिर से अपना बनानें को ! इक़ टीस , इक आह सी उठती है मेरे सीने में .. दिल क्यू याद करता है उसे , मुझे रुलाने को ! क्या कम हैं ये सितम ये दर्द का बोझ मुझपर .. दिल क्यू याद करता है उसे मुझे जलाने को ! क्यू चाहता है दिल उसे इन्तेहा की हद तक .. दिल क्यू याद करता है उसे कजा करजाने को ! #Nojoto #Ishq #Heart #Aah #AN #Weeping #Pain #Death #Jab_Bhi_tadaptaa_Hai_Dil ..