कोई पूछ ले अपने बारेमें ,चुप रहना कोई पूछ ले अगर हमारे बारेमें , चुप रहना बात करके दो मीठी मांग ले कुछ जवाब तो चुप रहना फिर भी लौटकर आनेवाले वक्त पूछ ले तो चुप ही रहना बिना बात मुस्काने वाले कभी चिडा ले तो चुप ही रहना और हा जो कहकर गए है आते है तब भी चुप ही रहना क्यूंकि ये वादे की दुनिया में निभाने वाले से ज्यादा वादा तोड़ने वाले है वे जब गलती से वादा मांग भी ले तो चुप ही रहना 🤫 चुप रहना अपलक निहारते रहना। #चुपरहना #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi