मेरी परछाई मुझे भला हो मेरी परछाईं का मुझे तन्हाई के गम से बचा लेती तुझे दूर का टीला दिख जाता पास की खाई नहीं दिखती दुनिया के फरेब समझ जाती मेरे आँखों की सच्चाई नहीं दिखती तेरे भ्रममूलक भाव की अदाकारी मुझे तेरी बेवफाई नहीं दिखती भला हो मेरी परछाईं #MeriParchai खिचड़ी