तेरे साथ को भी मैंने क्या खूब पाया हर पल देखो जैसे बस मुस्कुराया हाँथों में हाँथ लिए बड़ी दूर आ गए हम पुरानी तकलीफें बहुत पीछे छोड़ आये हम तेरी आँखों में गुम होकर मैं खो सी गई इस भरी चाँदनी में मैं सवर सी गई एक सुकून था इस एहसास में दिल को चैन था इस प्यास में आँखों से छलके आँसू भी शर्मा गए खुशी को पाते ही थम से गए।। #LoveDairies💕 #Tera_Sath😊 #Kuchbatein✍️✍️